शेयरचैट पर बज रहा हिंदी का डंका, क्षेत्रीय भाषाओं का भी बढ़ रहा रुतबा
On
शेयरचैट पर बज रहा हिंदी का डंका, क्षेत्रीय भाषाओं का भी बढ़ रहा रुतबा
नई दिल्ली/भाषा। क्षेत्रीय सोशल मीडिया मंच शेयरचैट पर भारतीय भाषाओं में हिंदी में सर्वाधिक सामग्रियां सृजित की जा रही हैं।
कंपनी ने वर्ष 2019 के लिए जारी यूजर जेनरेटेड कंटेट रिपोर्ट में बताया कि उसके मंच पर 15 भारतीय भाषाओं में सामग्रियां साझा करने की सुविधा दी जा रही हैं। इनमें से सर्वाधिक 22.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हिंदी की है। हिंदी के बाद तमिल और तेलुगु का स्थान है।शेयरचैट ने कहा कि 2019 में 15 भाषाओं में 45 करोड़ से अधिक सामग्रियां तैयार की गईं। इनमें 37 प्रतिशत सामग्रियां मनोरंजन और प्यार-मोहब्बत के विषयों से जुड़ी रहीं।
कंपनी ने कहा कि साल के दौरान आम चुनाव, पुलवामा हमला, शहीदों को श्रद्धांजलि और विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान चर्चा के मुख्य मुद्दे रहे।
इसी तरह 15 अगस्त के दिन प्लेटफॉर्म पर देशभक्ति का जलवा रहा जबकि 14 फरवरी को प्यार-मोहब्बत का बोलबाला रहा।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार' मिला
04 Dec 2024 18:43:34
आईटीआई लि. के अध्यक्ष ने संस्थान के कार्मिकों को बधाई दी