राष्ट्रपति कोविन्द ने नर्सों को सच्चा राष्ट्रनिर्माता बताया

राष्ट्रपति कोविन्द ने नर्सों को सच्चा राष्ट्रनिर्माता बताया

नई दिल्ली/भाषाराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर देश के लिए नर्सों के योगदान की सराहना की और नर्सिंग क्षेत्र को मजबूत बनाने की जरूरत बतायी। राष्ट्रपति ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में उल्लेखनीय सेवा के लिए ३५नर्सों को प्रतिष्ठित फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्कार प्रदान किया। कोविंद ने कहा कि भारतीय नर्सों ने दुनिया भर में अपने लिए सम्मान अर्जित किया है। कई देशों की स्वास्थ्य-सेवाओं में, खासकर खा़डी के देशों में, भारतीय नर्सें ब़डी संख्या में सेवारत हैं। उनकी कुशल सेवाओं और अनुशासित कार्य-शैली से उन्हें लोगों का स्नेह और सराहना प्राप्त हुई है उन्होंने कहा, आज जिन नर्सिंग कर्मियों को पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, वे भारत की विविधता में एकता को दर्शाते हैं। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से लेकर दमन और दीव तक तथा हिमाचल प्रदेश से लेकर केरल तक नर्सिंग कर्मियों ने ये पुरस्कार प्राप्त किए हैं। मैं आप सभी को बधाई देता हूं। राष्ट्रपति ने कहा कि देश को स्वस्थ रखने में नर्सिंग सेवा प्रदान करने वाले आप सभी लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आपने निष्ठा और समर्पण के साथ नर्सिंग के माध्यम से देश की सेवा की है। यह देश आप सभी नर्सिंग कर्मियों के प्रति आभारी है। उन्होंने कहा कि भारत में अभी प्रति १००० लोगों पर १.७ नर्स हैं जबकि विश्व का औसत २.५ है। कोविंद ने कहा कि पिछले कुछ वर्षो में पंजीकृत नर्सो एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या २७ लाख पार कर गई है। लेकिन यह संख्या पर्याप्त नहीं है। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा, राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे आदि मौजूद थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

संसेरा इंजीनियरिंग ने डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज के साथ एमओयू किया संसेरा इंजीनियरिंग ने डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज के साथ एमओयू किया
डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज मशहूर एयरोस्पेस इंजीनियरिंग फर्म है
डीके शिवकुमार ने अधिकारियों को दी चेतावनी, गड्ढे नहीं भरे तो होगी सख्त कार्रवाई
आरजी कर मामले में ममता सरकार से नाराज तृणकां के ये सांसद देंगे इस्तीफा, छोड़ेंगे राजनीति!
जम्मू-कश्मीर: भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की
इजराइली बमबारी से दहले लेबनान के सीमावर्ती इलाके
'प्रमुख वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए अमेरिका करना चाहता है भारत के साथ काम'
भयंकर सूखा, फसलें तबाह, भुखमरी का साया ... इस अफ्रीकी देश के लिए भारत मददगार बनकर आया