नीरव मोदी पर कसने लगा भारत का शिकंजा, न्यूयॉर्क के होटल में छिपा भगौड़ा!
नीरव मोदी पर कसने लगा भारत का शिकंजा, न्यूयॉर्क के होटल में छिपा भगौड़ा!
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इंटरपोल की मदद से पता लगा लिया है कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को ११,३०० करो़ड रुपए की चपत लगाने वाला ज्वेलरी कारोबारी नीरव मोदी अमेरिका स्थित न्यूयॉर्क के एक होटल में छुपा हुआ है। विदेश मंत्रालय के अधिकारी उसे भारत लाने की कोशिशों में जुटे हैं्। उन्होंने ठगी के आरोपी का पासपोर्ट रद्द करने के लिए विदेश मंत्रालय से अपील की थी। अभी ऐसी कोई सूचना नहीं है कि नीरव मोदी ने किसी और देश की नागरिकता ली हो। ऐसे में पासपोर्ट सस्पेंड होने के बाद उसे भारत लाने के विकल्प मौजूद हैं्। पासपोर्ट रद्द होने के बाद किसी भी नागरिक का किसी दूसरे देश में रहना संभव नहीं है।इस बीच, एक उ़डती खबर यह भी मिली है कि नीरव मोदी न्यूयॉर्क के होटल जेडब्ल्यू मैरियट के ऐसेस हाउस की ३६वीं फ्लोर के स्वीट में ठहरा हुआ है। मोदी का पूरा परिवार जनवरी के पहले सप्ताह में ही भारत छो़ड चुका था। मोदी को अंतिम बार स्विटजरलैंड में आयोजित दावोस सम्मेलन में देखा गया था। उसकी पत्नी के पास अमेरिका की नागरिकता है जबकि उसके भाई बेल्जियम के नागरिक हैं्। मोदी अधिकतर समय अमेरिका में बिताता है। पहले वह भारत की यात्रा ज्यादा करता था लेकिन पिछले दो वर्षों से उसने भारत आना कम कर दिया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ’’मैं विश्वास के साथ केवल इतना ही कह सकता हूं कि यह शख्स (नीरव मोदी) हमारे किसी अधिकारी के संपर्क में नहीं है। सच कहूं तो हमें उसकी लोकेशन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।’’