धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही अर्थव्यवस्था, सितंबर में नियुक्ति गतिविधियों में 24% का सुधार: रिपोर्ट

धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही अर्थव्यवस्था, सितंबर में नियुक्ति गतिविधियों में 24% का सुधार: रिपोर्ट

धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही अर्थव्यवस्था, सितंबर में नियुक्ति गतिविधियों में 24% का सुधार: रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र

मुंबई/भाषा। महामारी के बीच जीवन अब सामान्य हो रहा है। वहीं नियुक्ति गतिविधियां भी धीरे-धीरे सुधर रही हैं। सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि सितंबर में नियुक्ति गतिविधियों में इससे पिछले महीने की तुलना में 24 प्रतिशत का सुधार हुआ। मुख्य रूप से फार्मास्युटिकल्स और शिक्षा क्षेत्रों में नियुक्तियों की स्थिति सुधरी है।

Dakshin Bharat at Google News
नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स-सितंबर, 2020 के अनुसार समीक्षाधीन महीने में कुल नौकरियां-भर्तियां 1,755 रहीं। यह अगस्त के 1,413 के आंकड़े की तुलना में 24 प्रतिशत का सुधार है। नौकरी जॉबस्पीड इंडेक्स माह-दर-माह आधार पर नौकरी.कॉम वेबसाइट पर नौकरियों की सूचीबद्धता के हिसाब से नियुक्ति गतिविधियों की गणना करता है।

रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर में फार्मा क्षेत्र में नियुक्ति गतिविधियां 44 प्रतिशत बढ़ीं। वहीं एफएमसजी क्षेत्र में नियुक्ति गतिविधियों में 43 प्रतिशत, शिक्षा और अध्यापन में 41 प्रतिशत तथा आईटी क्षेत्र में 32 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अनलॉक उपायों के बाद आवाजाही में सुधार से रीयल एस्टेट क्षेत्र में नियुक्ति गतिविधियां 44 प्रतिशत सुधरी हैं। वाहन और संबद्ध क्षेत्रों में इसमें 29 प्रतिशत तथा आतिथ्य और यात्रा क्षेत्र में 48 प्रतिशत का सुधार हुआ है। बीपीओ और आईटीईएस क्षेत्र में नियुक्ति गतिविधियों में अगस्त की तुलना में 29 प्रतिशत का सुधार हुआ है। वहीं बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्र में नियुक्ति गतिविधियां 33 प्रतिशत सुधरी हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

'जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल' में छाएगा शॉर्ट फ़िल्मों का जादू 'जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल' में छाएगा शॉर्ट फ़िल्मों का जादू
समय सुबह 9 बजे से है
कैबिनेट ने कम मूल्य वाले यूपीआई लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए 1,500 करोड़ रु. मंजूर किए
अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट ने दो हफ्तों में 50,000 प्री-बुकिंग का आंकड़ा पार किया
ऑनलाइन जुआ, सट्टेबाजी गतिविधियों से निपटने में उल्लेखनीय सुधार आया: अश्विनी वैष्णव
वरिष्ठ नागरिक अपने बच्चों द्वारा देखभाल न किए जाने पर गिफ्ट डीड रद्द कर सकते हैं: मद्रास उच्च न्यायालय
रान्या राव के खिलाफ 'अपमानजनक' टिप्पणी के लिए बसनगौड़ा पर मामला दर्ज
असामान्य पुण्य और सत्व के धारक होते हैं महापुरुष: आचार्य विमलसागरसूरी