जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर
श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में बृहस्पतिवार को एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ जिले के त्राल क्षेत्र के मगहमा में उस वक्त हुई जब सुरक्षा बल यहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रहे थे।
उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी मारा गया है और अभियान अब भी जारी है। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी की पहचान और उसके संगठन के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।वहीं, बडगाम जिले में आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। आतंकवादी उसकी सर्विस राइफल भी अपने साथ ले गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बडगाम जिले के कैसरमुल्ला में सीआरपीएफ की 117वीं बटालियन के एक जवान को गोली मार दी।
उन्होंने बताया कि वे उसकी सर्विस राइफल (एके राइफल) भी अपने साथ ले गए। जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
About The Author
Related Posts
Latest News
