
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो आतंकवादी ढेर
श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नवाकदल इलाके में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में इन आतंकियों का ताल्लुक हिजबुल से बताया गया है। इनमें से एक आतंकवादी अलगाववादी नेता का बेटा था।
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सोमवार रात को पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ देर रात करीब दो बजे शुरू हुई और उसके बाद करीब पांच घंटे तक कोई गोली नहीं चली। इसके बाद सुबह करीब आठ बजे एक बार फिर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो हुई।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक कर्मी जख्मी हुआ है।
उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर शहर में बीएसएनएल पोस्टपेड सेवा को छोड़कर सभी मोबाइल इंटरनेट और सभी मोबाइल फोन सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List