कुएं में तेज आवाज के साथ होने लगा कंपन, ग्रामीणों ने किए घर खाली

कुएं में तेज आवाज के साथ होने लगा कंपन, ग्रामीणों ने किए घर खाली

कुआं.. प्रतीकात्मक चित्र

भदोही (उप्र)/भाषा। भदोही के पिपरी गांव में एक अजीबोगरीब घटना में एक पक्के कुएं की तलहटी से तेज आवाज़ के साथ लगातार हो रहे कंपन के कारण लोगों में दहशत है। इस वजह से बड़ी संख्या में लोग गांव से पलायन कर रहे हैं।प्रशासन ने भी आसपास के लोगों से ऐहतियातन घर खाली करने के लिए कहा है और कुएं के पास बैरिकेडिंग कर दी है।

Dakshin Bharat at Google News
पिपरी गांव के प्रधान राम नरेश यादव के मुताबिक गांव के सार्वजनिक कुएं में बनी गहरी सुरंग देख पूरे गांव में डर का माहौल है। प्रधान के मुताबिक, पिछले दिनों की भारी बारिश के बाद कुएं के अंदर से तेज़ आवाज़ के साथ आसपास भूकंप की तरह कंपन होने लगा।

गांव के निवासी मनीष मौर्या के मुताबिक इस खौफ की वजह से बड़ी संख्या में लोग गांव छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं। भदोही के तहसीलदार बीडी गुप्ता ने बताया कि कुएं के आसपास के लोगों को ऐहतियातन घर खाली करने को कहा गया है। इसके साथ कुएं के पास बैरिकेडिंग कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि कुएं के अंदर खाली बनी सुरंग जैसी जगह पर पानी दिख रहा है। वह कितनी दूर तक है, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है। जब तक वह सुरंग पूरी तरह से बैठ नहीं जाता तब तक कुछ किया नहीं जा सकता। प्रशासन के पास इसके लिए कोई बजट भी नहीं है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download