सूखा प्रभावित इलाकों में छात्रों की फीस लौटाएगी महाराष्ट्र सरकार
On
सूखा प्रभावित इलाकों में छात्रों की फीस लौटाएगी महाराष्ट्र सरकार
मुंबई/भाषा। महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री आशीष शेलार ने सोमवार को कहा कि सरकार सूखा प्रभावित इलाकों से आने वाले छात्रों की फीस सीधे उनके बैंक खातों में डालने की मजबूत प्रणाली तैयार करेगी।
प्रश्न काल के दौरान विधानसभा में शेलार ने कहा कि छात्रों के गांव के नाम और राजस्व संहिता के साथ ही उनकी बैंक खातों की जानकारी ली जाएगी और जहां भी सूखा घोषित किया जाएगा वहां छात्रों की फीस सीधे उनके खातों में भेज दी जाएगी।उन्होंने कहा कि फीस के अलावा लिखित परीक्षाओं के शुल्क, प्रायोगिक परीक्षाओं के शुल्क भी माफ कर दिए जाएंगे।
सदन में उठाए गए एक अन्य प्रश्न पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री मदन यरवार ने कहा कि पुणे जिले के लोनावाला हिल स्टेशन में लोकप्रिय ‘मगनलाल चिक्की’ (एक मीठा नाश्ता) दिसंबर 2018 में नियमित जांज के दौरान घटिया गुणवत्ता की पाई गई थी। इसके बाद उस पर जुर्माना लगा, उत्पादन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
18 Apr 2025 18:16:45
रेलवे की समृद्ध विरासत की सराहना की