मैं अब भी नेताजी के साथ : शिवपाल यादव

मैं अब भी नेताजी के साथ : शिवपाल यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) में हाशिए पर पहुंचे वरिष्ठ नेता एवं विधायक शिवपाल यादव ने नई पार्टी बनाने की अटकलों के बीच सोमवार को कहा कि वह अब भी सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ हैं और उनकी प्रार्थना है कि परिवार फिर से एकजुट हो। शिवपाल ने अपने जन्मदिन के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में नई पार्टी बनाने की सम्भावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा, हम नेताजी (मुलायम) के साथ हैं। नेताजी का जो आदेश होगा, हम उसका पालन करेंगे। उन्होंने कहा, आज भी हमारी सब लोगों से यही प्रार्थना है कि परिवार एक हो जाए। एक होकर ही हम साम्प्रदायिक शक्तियों और भ्रष्टाचार से ल़ड सकते हैं।शिवपाल ने कहा कि प्रदेश में इस वक्त ब़डी चुनौतियां हैं। पूरे प्रदेश की जनता परेशान है। खासकर किसान और नौजवान बहुत परेशान हैं। महंगाई के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में जो लूट हो रही है। भ्रष्टाचार लगातार ब़ढता जा रहा है और कहीं किसी की सुनवाई नहीं हो रही है। शिवपाल के समर्थकों ने उनका जन्मदिन संघर्ष दिवस के रूप में मनाया। मालूम हो कि पिछले साल सपा पर वर्चस्व की ल़डाई में अपने भतीजे अखिलेश यादव की जीत के बाद से शिवपाल पार्टी में हाशिए पर हैं। इस दौरान सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव लगातार शिवपाल के साथ ख़डे दिखाई दिए। उस वक्त ऐसी अटकलें थीं कि शिवपाल मुलायम से बगैर नई पार्टी बनाएंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download