स्वच्छता का संकल्प बन चुका है आंदोलन : योगी

स्वच्छता का संकल्प बन चुका है आंदोलन : योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीन वर्ष पूर्व लिया गया स्वच्छता का संकल्प अब आंदोलन बन गया है। योगी ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर उन्हें नमन करते हुए कहा, भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता का संकल्प तीन वर्ष पूर्व लिया गया। स्वच्छता का संकल्प अब आन्दोलन बन गया है और षर्व २०२२ में जब भारत की आजादी को ७५ वर्ष पूरा हो चुका होगा तथा हम महात्मा गांधी की १५०वीं जयन्ती मना रहे होंगे, तब हम सबका संकल्प होना चाहिए कि हम गंदगी हटाएंगे, गरीबी दूर करेंगे.. आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं होगी। उन्होंने स्वच्छता के १५ दिवसीय अभियान के समापन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, तब तक हम स्वच्छ भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार कर चुके होंगे। यह व्यापक जन सहभागिता से ही सम्भव है तथा हम सभी स्वच्छता के कर्तव्य के प्रति संकल्पबद्ध हों। पूरे प्रदेश में स्वच्छता के लिए वर्ष में १०० घण्टे श्रमदान (प्रत्येक सप्ताह में दो घंटे) तथा अपने अतिरिक्त १०० लोगों को स्वच्छता से ही सेवा संकल्प दिला कर ’’स्वयं न गंदगी करना और न ही दूसरों को गंदगी करने देने’’ के संकल्प तथा स्वच्छता मैराथन कार्यक्रम के साथ भाजपा के सभी जिलों में स्वच्छता के १५ दिवसीय अभियान का सोमवार को समापन हुआ। लखनऊ में ‘स्वच्छता ही सेवा’’ मैराथन को मुख्यमंत्री तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने शुरू कराया।लखनऊ महानगर इकाई के संयोजन में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा प्रदेश के मंत्री आशुतोष टण्डन, प्रदेश महामंत्री अमित सिंह (पंकज सिंह), महंत देव्या गिरि, विधायक नीरज बोरा मौजूद थे। कार्यक्रम गांधी प्रतिमा तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के बाद स्वच्छता की शपथ के साथ शुरू हुआ। स्वच्छता मैराथन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं युवा उपस्थित थे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News