तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे, नीतीश ने लालू से बात की

तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे, नीतीश ने लालू से बात की

पटना। राजद ने सोमवार को स्पष्ट कर दिया कि होटल के बदले भूखंड मामले में सीबीआई की प्राथमिकी में नाम होने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे। राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने यहां पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से रविवार रात बातचीत की थी। उन्होंने हालांकि यह खुलासा करने से इन्कार कर दिया कि नीतीश और लालू के बीच फोन पर हुई बातचीत के दौरान होटल के बदले भूखंड मामले में तेजस्वी का नाम आने के मददेनजर गत शुक्रवार को सीबीआई के १२ ठिकानों पर छापे मामले में इन दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई। भाजपा और राजग में उसके अन्य सहयोगी दल होटल के बदले भूखंड मामले में तेजस्वी का नाम आने पर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। पटना के दस सर्कुलर रोड स्थित लालू की पत्नी राब़डी देवी के आवास पर राजद विधायक दल की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा में राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि बैठक में तेजस्वी के इस्तीफे पर कोई चर्चा ही नहीं हुई बल्कि उनके काम की तारीफ की गई तथा वे हमारे दल के सर्वसम्मत नेता हैं। यह पूछे जाने पर कि सीबीआई छापे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू की चुप्पी और उनके राजद और लालू के साथ ख़डे नहीं दिखने तथा उनकी ओर से अब तक कोई रुख स्पष्ट नहीं किया गया है, सिद्दीकी ने कहा कि इन मुद्दों पर राजद विधायक दल की बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई।उन्होंने कहा कि राजद विधायक दल की बैठक में यह चर्चा जरूर हुई कि भाजपा द्वारा द्वेष, घृणा और उन्माद की राजनीति की जा रही है जो यहां की सरकार को अस्थिर करने का एक प्रयास है। सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश में किसी प्रकार की अस्थिरता नहीं है और यहां गठबंधन की सरकार है न कि किसी एक दल की सरकार। उन्होंने कहा कि राजद विधायक दल की बैठक में राष्ट्रीय स्तर के ज्वलंत मुद्दों और राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक परिस्थिति, राष्ट्रपति चुनाव तथा आगामी २७ अगस्त को राजद की रैली (भाजपा हटाओ, देश बचाओ) के बारे में चर्चा हुई। सिद्दीकी ने कहा कि देश में घृणा, द्वेष और उन्माद के वातावारण के लिए जो एक पार्टी और एक व्यक्ति जिम्मेवार है वह भाजपा और नरेंद्र मोदी हैं। सीबीआई छापे की ओर इशारा करते हुए सिद्दीकी ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद को प्रताि़डत किया जाता रहा है, पर जब जब ऐसा किया गया है तब तब पार्टी (राजद) दोगुनी ताकत से और भी अधिक मजबूत होती है तथा अपनी उपस्थिति देश और प्रांत में प्रकट करती है। राजद विधायक दल की आज संपन्न बैठक में पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद, राबडी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव सहित पार्टी के अन्य विधायकगण उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में हुई मुठभेड़, सेना का एक जवान शहीद जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में हुई मुठभेड़, सेना का एक जवान शहीद
उधमपुर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सेना का...
पहलगाम आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करनी चाहिए: कांग्रेस
राजराजेश्वरी नगर की तेरापंथ महिलाओं ने जल संरक्षण के लिए संकल्प लिए
क्या हम 'कड़ी निंदा' ही करते रहेंगे?
पहलगाम हमले का पहला जवाब, मोदी सरकार ने उठाए ये कदम
पहलगाम हमला: राजनाथ सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
पूरा देश आतंकवादियों से लड़ने के लिए सरकार के साथ है: खरगे