सशस्त्र बलों को एलएसी पर चीन के किसी भी आक्रामक रवैए से बलपूर्वक निपटने के लिए कहा गया

सशस्त्र बलों को एलएसी पर चीन के किसी भी आक्रामक रवैए से बलपूर्वक निपटने के लिए कहा गया

नई दिल्ली/भाषा। चीन के साथ लगती 3,500 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात सशस्त्र बलों को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का ‘मुंहतोड़’ जवाब देने की ‘पूरी आजादी’ दी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ लद्दाख में हालात पर उच्च स्तरीय बैठक के बाद सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
रक्षा मंत्री के साथ इस बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे,नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने हिस्सा लिया।

सूत्रों ने बताया कि सिंह ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों को जमीनी सीमा, हवाई क्षेत्र और रणनीतिक समुद्री मार्गों में चीन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए और चीनी सैनिकों के किसी भी दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए ‘‘सख्त’’ रुख अपनाने को कहा है।

सूत्रों ने बताया कि सशस्त्र बलों को दोनों देशों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की सेना के किसी भी प्रकार के आक्रामक रवैए से निपटने के लिए पूरी स्वतंत्रता दी गई है।

उन्होंने कहा कि सेना और भारतीय वायु सेना ने चीन के किसी भी दुस्साहस से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए एलएसी पर अपनी अभियानगत तैयारियों को पहले ही तेज कर दिया है।

गौरतलब है कि 15जून को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे और कम से कम 76 सैनिक घायल हो गए थे। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बांग्लादेशी नेताओं का बढ़ता दुस्साहस बांग्लादेशी नेताओं का बढ़ता दुस्साहस
बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन पार्टी के नेता हसनत अब्दुल्लाह द्वारा दी गई यह धमकी कि ''सेवन सिस्टर्स' को भारत से...
साल 2026 के आखिर तक पूरे देश में उपग्रह-आधारित टोल संग्रह प्रणाली लागू की जाएगी: गडकरी
जब से तृणकां सत्ता में आई है, प. बंगाल में औद्योगीकरण में गिरावट जारी है: भाजपा
द्रमुक ने सिर्फ केंद्र से टकराव किया, लोगों के फायदे के लिए कुछ नहीं किया: नागेंद्रन
कर्नाटक: मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
इस शहर में पालतू डॉग ने किसी व्यक्ति को काटा तो मालिक के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
'डंकी रूट' एजेंटों को कठोर संदेश