आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए हथियारों के घरेलू उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करेगी सरकार

आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए हथियारों के घरेलू उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करेगी सरकार

आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए हथियारों के घरेलू उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करेगी सरकार

नई दिल्ली/भाषा। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि राजग सरकार आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को प्रोत्साहित करने के लिए शस्त्रों, कारतूसों एवं अन्य सुरक्षा उत्पादों के घरेलू उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करेगी। आत्मनिर्भर भारत : गृह सुरक्षा उद्योग के लिए अवसर’ विषय पर एक वेबिनार को संबोधित करते हुए रेड्डी ने कहा, आत्मनिर्भरता केवल सपना नहीं है, बल्कि भविष्य का भारत तैयार करने के लिए एक भलीभांति सोची हुई रूपरेखा है। उन्होंने कहा, अब भारत सरकार ने आयात पर निर्भरता कम करने के लिए जल्द ही स्थानीय उद्योगों से खरीद शुरू करने का फैसला किया है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रेड्डी ने कहा कि कई सालों से भारत हथियार और गोला-बारूद खरीदने के लिए दुनियाभर में मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) पर निर्भर था। उन्होंने कहा, हमें मजबूत सार्वजनिक-निजी-साझेदारी की संस्कृति पैदा करने में हमारी मौजूदगी को सुदृढ़ करना होगा।
मंत्री ने कहा कि हाल ही में घरेलू निजी निर्माताओं से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) द्वारा हथियार और गोला-बारूद खरीदने के लिए एक बैठक का आयोजन कराया गया था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download