‘पीएम केयर्स फंड’ में 151 करोड़ रुपए का दान देगा रेलवे: पीयूष गोयल
On
‘पीएम केयर्स फंड’ में 151 करोड़ रुपए का दान देगा रेलवे: पीयूष गोयल
नई दिल्ली/भाषा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के खतरे से निपटने में मदद के लिए रेल मंत्रालय ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष’ (पीएम केयर्स फंड) को 151 करोड़ रुपए दान करेगा।
रेलमंत्री गोयल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद मैं, सुरेश अंगड़ी एक महीने का वेतन दान करेंगे, 13 लाख रेलवे, पीएसयू कर्मचारी एक दिन का वेतन दान करेंगे, जो पीएम-केयर्स फंड में 151 करोड़ रुपए के बराबर होगा।’केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष’ (पीएम केयर्स फंड) के नाम से एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट की स्थापना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं और इसके सदस्यों में रक्षामंत्री, गृहमंत्री और वित्तमंत्री शामिल हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

22 May 2025 18:03:09
Photo: @TravelwithJo YouTube Channel