सीबीआई को अदालत की फटकार- अस्थाना का मनोवैज्ञानिक, लाई डिटेक्टर परीक्षण क्यों नहीं करवाया?

सीबीआई को अदालत की फटकार- अस्थाना का मनोवैज्ञानिक, लाई डिटेक्टर परीक्षण क्यों नहीं करवाया?

राकेश अस्थाना

नई दिल्ली/भाषा। दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को सीबीआई से पूछा कि रिश्वतखोरी के मामले में एजेंसी के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना का उसने मनोवैज्ञानिक परीक्षण एवं लाई डिटेक्टर परीक्षण क्यों नहीं करवाया। इस मामले में अस्थाना को हाल ही में क्लीन चिट दी गई थी।

Dakshin Bharat at Google News
इसके साथ ही सीबीआई के विशेष न्यायाधीश संजीव अग्रवाल ने शुरुआत में जांच करने वाले अधिकारी अजय कुमार बस्सी को 28 फरवरी को अदालत में पेश होने और केस डायरी की जानकारी देने का निर्देश दिया।

अदालत ने आगे कहा कि मामले का सह आरोपी अधिवक्ता सुनील मित्तल ऐसा लगता है कि कोई काल्पनिक पात्र है जो ‘मिशन इम्पॉसिबल’ या ‘जेम्स बांड’ की फिल्मों से निकला है। उस पर इतनी दरियादिली क्यों दिखाई जा रही है?

मित्तल के दामाद सोमेश्वर प्रसाद के बारे में अदालत ने पूछा, आप ऐसे व्यक्ति के प्रति इतनी दया क्यों दिखा रहे हैं जो सहयोग नहीं कर रहा, यहां तक कि वह अपना फोन नंबर तक नहीं दे रहा?

इस मामले में सीबीआई की जांच पर अदालत ने पिछले सप्ताह बुधवार को नाराजगी जाहिर की थी और पूछा था कि जिन आरोपियों की इसमें बड़ी भूमिका है, वे खुले क्यों घूम रहे हैं जबकि जांच एजेंसी अपने खुद के डीएसपी को गिरफ्तार कर चुकी है।

मामले में आरोपी बनाने के पर्याप्त सबूत नहीं होने के कारण सीबीआई ने अस्थाना और डीएसपी देवेंद्र कुमार के नाम आरोप-पत्र के कॉलम 12 में लिखे थे। डीएसपी को 2018 में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी।

सीबीआई ने हैदराबाद के कारोबारी सतीश सना की शिकायत के आधार पर अस्थाना के खिलाफ मामला दर्ज किया था। कारोबारी मोइन कुरैशी के खिलाफ 2017 के मामले में सना के खिलाफ भी जांच चल रही है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

एएमयू अल्पसंख्यक दर्जे के मामले में उच्चतम न्यायालयने चार अलग-अलग फैसले सुनाए एएमयू अल्पसंख्यक दर्जे के मामले में उच्चतम न्यायालयने चार अलग-अलग फैसले सुनाए
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। उच्चतम न्यायालय की सात न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने शुक्रवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे...
'शत्रुबोध' की कमी
तमिलनाडु सरकार दुर्गम इलाकों के लिए 25 बाइक एंबुलेंस शुरू करेगी
ग़ज़ब: पाकिस्तान में पुलिसकर्मियों ने ही कर लिया युवक का अपहरण, 2 करोड़ रु. की फिरौती मांगी
किसानों को भाजपा पर कोई भरोसा नहीं रह गया है: कांग्रेस
सलमान के बाद अब शाहरुख खान को मिली धमकी
ट्रंप ने किया स्पष्ट- 'सरकार के कामकाज से इन लोगों को रखेंगे दूर'