प्रधानमंत्री आवास परिसर स्थित एसपीजी के रिसेप्शन एरिया में लगी आग, पाया काबू
प्रधानमंत्री आवास परिसर स्थित एसपीजी के रिसेप्शन एरिया में लगी आग, पाया काबू
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय राजधानी में लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास परिसर में सोमवार शाम को आग लग गई। जानकारी के अनुसार, यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
#UPDATE Delhi: The minor fire that broke out at Prime Minister's residence at 7 Lok Kalyan Marg, is under control now. pic.twitter.com/sARPlEud7k— ANI (@ANI) December 30, 2019
पीएमओ ने एक ट्वीट कर बताया कि नौ लोक कल्याण मार्ग पर शॉर्ट सर्किट के चलते एसपीजी के रिसेप्शन एरिया में मामूली आग लगी थी। इससे प्रधानमंत्री मोदी का आवास और कार्यालय प्रभावित नहीं हुआ। जिस समय यह ट्वीट किया गया, आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था।
There was a minor fire at 9, Lok Kalyan Marg caused by a short circuit. This was not in PM’s residential or office area but in the SPG reception area of the LKM complex.
The fire is very much under control now.
— PMO India (@PMOIndia) December 30, 2019
एक रिपोर्ट के अनुसार, आग बुझाने के लिए दमकल की नौ गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इसके अलावा चार एंबुलेंस भी वहां मौजूद रहीं।
जब आग लगने की सूचना सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंची तो उन्हें प्रधानमंत्री की फिक्र हुई। हालांकि, पीएमओ ने स्पष्ट कर दिया कि इस घटना से प्रधानमंत्री का आवास और कार्यालय प्रभावित नहीं हुआ है, तो सबने राहत की सांस ली।