श्रीनगर में प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों ने छोड़े आंसू गैस के गोले

श्रीनगर में प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों ने छोड़े आंसू गैस के गोले

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पुराने इलाके स्थित ईदगाह में ईद-उल-जुहा की नमाज अदा करने के तुरंत बाद संघर्ष शुरू हो गया जहां युवा स़डकों पर उतर आए और वहां तैनात सुरक्षा बलों पर पथराव करने लगे। सुरक्षा बलों ने मुख्य नाल्लाहमार रोड की ओर आने की कोशिश करने वाले प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छो़डे। ईदगाह में ईद की नमाज खत्म होने के तुरंत बाद यह संघर्ष शुरू हो गया जहां हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने फोन के जरिये लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष को शुक्रवार की रात से घर में नजरबंद किया गया था।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अलगावादी नेताओं और व्यापारियों की गिरफ्तारी और राज्य में अनुच्छेद ३५-ए को कथित तौर पर रद्द करने का प्रयास करने, वस्तु एवं सेवा कर को लागू करने के विरोध में सैंक़डों प्रदर्शनकारी जिनमें अधिकतर युवा थे, स़डकों पर उतर आये और प्रदर्शन करने लगे। अलगाववादियों के आह्वान पर प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए रैली निकालने की कोशिश की। अपने-अपने इलाकों में ईद की नमाज अदा करने के बाद हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के दोनों ध़डों और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट ने लोगों से एनआईए द्वारा अलगावादी नेताओं और व्यापारियों की गिरफ्तारी, राज्य में अनुच्छेद ३५-ए को रद्द करने, राज्य में जीएसटी को लागू करने का विरोध करने की अपील की थी। हालांकि, राज्य में तैनात सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को आगे ब़ढने से रोका। प्रदर्शनकारियों के पीछे नहीं हटने पर सुरक्षा बलों ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छो़डे जो फिर से एकत्रित होकर सुरक्षा बलों पर पथराव करने लगे। इस झ़डप में कुछ लोग घायल हुए हैं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News