चीन है भारत का सबसे बड़ा दुश्मन, रच रहा है षडयंत्र : मुलायम

चीन है भारत का सबसे बड़ा दुश्मन, रच रहा है षडयंत्र : मुलायम

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को चीन को भारत का सबसे ब़डा दुश्मन बताते हुए दावा किया कि यह प़डोसी देश भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है और भारत पर हमले की पूरी तैयारी कर चुका है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सरकार इस विषय पर उनकी बात नहीं सुन रही और उठाए जाने वाले कदमों पर राय नहीं ले रही। यादव ने लोकसभा में शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा, मैं बीस साल से सावधान करता आ रहा हूं और हर साल इस बारे में इस सदन में बोलता हूं कि चीन से भारत को बहुत खतरा है। चीन भारत के खिलाफ षड्यंत्र कर रहा है और हिंदुस्तान पर हमले की पूरी तैयारी कर चुका है। उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान से नहीं चीन से खतरा है। उसने पाकिस्तान को भी अपने साथ मिला लिया है। नेपाल पर भी चीन की नजर है। यादव ने सरकार को आगाह करते हुए यह दावा भी किया, सूचना मिली है कि चीन ने पाकिस्तान की जमीन में एटम बम गा़ड दिया है। हमें नहीं पता कि सरकार के पास यह सूचना है या नहीं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download