तेलंगाना: मुख्यमंत्री बनते ही राव की आमदनी को लगे पंख, 3 हजार प्रतिशत की बढ़ोतरी!

तेलंगाना: मुख्यमंत्री बनते ही राव की आमदनी को लगे पंख, 3 हजार प्रतिशत की बढ़ोतरी!

k chandrashekar rao

हैदराबाद। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में किस्मत आजमाने के लिए ​विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार और निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में दमखम दिखा रहे हैं। नामांकन दाखिल करते वक्त दिया गया उनका विवरण भी चर्चा में है। लोग जानना चाहता है कि ‘माननीय’ कितने अमीर हैं! इसी सिलसिले में तेलंगाना राष्ट्र समिति अध्यक्ष और तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं जो काफी हैरान करने वाले हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, पांच साल में राव की कमाई में दस या बीस प्रतिशत नहीं, बल्कि 3,000 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Dakshin Bharat at Google News
के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को तेलंगाना के गजवेल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने अपने हलफनामे में जो विवरण पेश किया है, उसके मुताबिक पिछले पांच सालों में उनकी कमाई में जोरदार इजाफा हुआ है। 64 वर्षीय राव ने हलफनामे में बताया है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान उन्हें कुल 2.07 करोड़ रुपए की आमदनी हुई।

कुछ लाख से करोड़ों में
पांच साल पहले वित्तीय वर्ष 2012-13 के दौरान उनकी आमदनी महज 6.59 लाख रुपए हुआ करती थी। इस तरह पांच साल में ही यह करोड़ों में जा पहुंची है। वर्ष 2012-13 की आमदनी का जिक्र उन्होंने तब किया जब 2014 के विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए हलफनामा दायर किया था। राव ने बताया कि उन पर किसी बैंक का कर्ज बकाया नहीं है और न ही उनके पास कोई कार है।

खेती से खूब कमाई
आदमनी में इतना उछाल आने पर यह जिज्ञासा होना स्वाभाविक है कि राव का कारोबार क्या रहा होगा। हलफनामे में उन्होंने खेती को अपना मुख्य पेशा बताया है। उनके मुताबिक, अकेले खेती से ही उन्होंने 91.52 लाख रुपए कमाए हैं। राव ने अपनी कुल सं​पत्ति करीब 20.60 करोड़ रुपए घोषित की है। पिछले चुनाव के वक्त हलफनामे में उन्होंने यह 16.94 करोड़ रुपए बताई थी। इस तरह अब कुल संपत्ति करीब 3.66 करोड़ रुपए ज्यादा है।

शेयर और एफडी में निवेश
इसके अलावा राव के पास 4.71 करोड़ रुपए के शेयर हैं। उनकी बैंक जमाएं और एफडी 5.63 करोड़ रुपए की हैं। राव के पास हैदराबाद और करीमनगर में घर हैं। उनकी कीमत 5.10 करोड़ रुपए बताई गई है। राव ने बताया है कि उनके पास 10.40 करोड़ की चल संपत्ति है। उनकी पत्नी शोभा राव के पास भी 94.5 लाख रुपए की चल संपत्ति मौजूद है। वहीं अचल संपत्ति 12.20 करोड़ रुपए की बताई गई है। इसमें 54 एकड़ कृषि भूमि का 6.50 करोड़ रुपए मूल्य शामिल किया गया है। राव ने बताया है कि उनके पास 2.04 एकड़ गैर-कृषि भूमि है जिसका मूल्य करीब 60 लाख रुपए है। उन पर 8.88 करोड़ की देनदारी है। राव की कमाई के ये आंकड़े सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News