भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी की

71 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए

भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी की

Photo: BJP X account

पटना/दक्षिण भारत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इसमें 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। सूची के अनुसार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर और विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से चुनाव लड़ेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
इसी तरह बेतिया से रेणु देवी, मोतिहारी से प्रमोद कुमार, सीतामढ़ी से सुनील कुमार, किशनगंज से स्वीटी सिंह, पूर्णिया से विजय खेमका, सहरसा से आलोक रंजन, दरभंगा से संजय सरावगी, हाजीपुर से अवधेश सिंह, बेगूसराय से कुंदन कुमार, भागलपुर से रोहित पांडेय, दानापुर से रामकृपाल यादव, जमुई से श्रेयसी सिंह को टिकट दिया गया है।

भाजपा ने रक्सौल से प्रमोद कुमार सिन्हा, पिपरा से श्यामबाबू प्रसाद यादव, मधुबन से राणा रणधीर सिंह, ढाका से पवन जायसवाल, रीगा से बैद्यनाथ प्रसाद, बथनाहा से अनिल कुमार राम, परिहार से गायत्री देवी, बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा, खजौली से अरुण शंकर प्रसाद, बिस्फी से हरिभूषण ठाकुर, राजनगर से सुजीत पासवान को उम्मीदवार बनाया है।

वहीं, नरपतगंज से देवंती यादव, फारबिसगंज से विद्या सागर केसरी, सिकटी से विजय कुमार मंडल, बनमनखी से कृष्ण कुमार ऋषि, प्राणपुर से निशा सिंह, कोढ़ा से ​कविता देवी, गौरा बौराम से सुजीत कुमार सिंह को मैदान में उतारा गया है।

भाजपा ने केवटी से मुरारी मोहन झा, जाले से जिबेश कुमार मिश्रा, औराई से रमा निषाद, साहेबगंज से राजू कुमार सिंह, सिवान से मंगल पांडेय, तरैया से जनक सिंह, लालगंज से संजय कुमार सिंह, बछवारा से सुरेंद्र मेहता, मुंगेर से कुमार प्रणय, आरा से संजय सिंह टाइगर को उम्मीदवार बनाया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download