आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है अमेरिका, मोदी को पूरा समर्थन: विदेश विभाग

'वॉशिंगटन बढ़ते तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर 'बारीकी से नजर' रख रहा है'

आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है अमेरिका, मोदी को पूरा समर्थन: विदेश विभाग

Photo: PixaBay

न्यूयॉर्क/वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि उसका देश आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'हमारा पूरा समर्थन है'। 

Dakshin Bharat at Google News
साथ ही, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान से एक जिम्मेदार समाधान की दिशा में काम करने का आग्रह किया है, जिससे दक्षिण एशिया में दीर्घकालिक शांति और क्षेत्रीय स्थिरता बनी रहे।

विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि वॉशिंगटन बढ़ते तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर 'बारीकी से नजर' रख रहा है।

विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात की।

विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात की थी।

ब्रूस ने कहा, 'जैसा कि राष्ट्रपति ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी से कहा था, अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है और प्रधानमंत्री मोदी को हमारा पूरा समर्थन है।'

रूबियो ने 'दोनों देशों को एक जिम्मेदार समाधान की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया, जो दक्षिण एशिया में दीर्घकालिक शांति और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखे। ब्रूस ने कहा, 'जैसा कि मैंने उल्लेख किया है, हम दोनों देशों की सरकारों के साथ कई स्तरों पर संपर्क में बने हुए हैं।'

उन्होंने कहा, 'यह सरकार लगातार संवाद में है। हम दोनों पक्षों से जिम्मेदारीपूर्ण समाधान की मांग कर रहे हैं। और इसके अलावा, मैं आपको कोई अन्य विवरण नहीं दे सकती।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download