विकास का ‘पावरहाउस’ है कर्नाटक: मोदी

उन्होंने कहा कि इस ‘महान राज्य’ के लोगों की सेवा करना सम्मान की बात है

विकास का ‘पावरहाउस’ है कर्नाटक: मोदी

प्रधानमंत्री ने झलकियां साझा करते हुए कहा कि मंड्या अद्भुत है

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक को विकास का ‘पावरहाउस’ करार दिया है। उन्होंने इस राज्य का दौरा करने के एक दिन बाद यह बात कही। 

प्रधानमंत्री ने मंड्या की अपनी यात्रा की झलकियां साझा करते हुए कहा कि मंड्या अद्भुत है और लोगों ने जो स्नेह दिया, उसे हमेशा संजोकर रखेंगे।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट के जवाब में कहा, ‘कर्नाटक विकास का पावरहाउस है, जो कई क्षेत्रों में राष्ट्र के लिए योगदान दे रहा है।’

उन्होंने कहा कि इस ‘महान राज्य’ के लोगों की सेवा करना सम्मान की बात है।

बता दें कि प्रधानमंत्री ने रविवार को कर्नाटक यात्रा के दौरान मंड्या और धारवाड़ में दो जनसभाओं को संबोधित किया था।

प्रधानमंत्री ने करीब 16,000 करोड़ रुपए की मैसूरु-बेंगलूरु एक्सप्रेस-वे परियोजना समेत विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था।

About The Author

Post Comment

Comment List