प्लास्टिक की बोतलों को ‘रिसाइकिल’ कर बनाई गई सामग्री की जैकेट पहनकर संसद पहुंचे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी सुबह राज्यसभा में हल्के नीले रंग की सदरी पहने नजर आए

प्लास्टिक की बोतलों को ‘रिसाइकिल’ कर बनाई गई सामग्री की जैकेट पहनकर संसद पहुंचे मोदी

आईओसी ने सोमवार को बेंगलूरु में भारत ऊर्जा सप्ताह के दौरान प्रधानमंत्री को यह जैकेट भेंट की थी

नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्लास्टिक की बोतलों को ‘रिसाइकिल’ करके बनाई गई सामग्री से निर्मित सदरी (जैकेट) पहनकर बुधवार को संसद पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह राज्यसभा में हल्के नीले रंग की सदरी पहने नजर आए।

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारियों ने बताया कि मोदी की सदरी प्लास्टिक की बोतलों का पुनर्चक्रण (रिसाइकिल) करके बनी सामग्री से तैयार की गई है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने सोमवार को बेंगलूरु में भारत ऊर्जा सप्ताह के दौरान प्रधानमंत्री को यह जैकेट भेंट की थी। उन्होंने इस कार्यक्रम में इंडियन ऑयल की 'अनबॉटल्ड' पहल के तहत विभिन्न पोशाक ‘लॉन्च’ की।

अधिकारियों ने बताया कि ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने के प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुरूप इंडियन ऑयल ने खुदरा ग्राहक परिचारकों के वास्ते और उपभोक्ताओं तक एलपीजी (रसोई गैस सिलेंडर) पहुंचाने वाले कर्मियों के लिए ऐसी पोशाक निर्धारित की है, जो ‘रिसाइकिल्ड पॉलिएस्टर’ (आरपीईटी) और कपास से बनाए गए हैं।

इंडियन ऑयल के ग्राहक परिचारक की प्रत्येक पोशाक लगभग 28 इस्तेमाल की गई आरपीईटी बोतलों का पुनर्चक्रण कर निर्मित की जाएगी। सार्वजनिक उपक्रम टिकाऊ वस्त्रों के लिए ‘अनबॉटल्ड’ ब्रांड के जरिए इस पहल को आगे बढ़ा रहा है।

इस ब्रांड के तहत, आईओसी का लक्ष्य अन्य तेल विपणन कंपनियों के ग्राहक परिचारकों के लिए पोशाक की आवश्यकता को पूरा करना, सेना के लिए गैर-लड़ाकू वर्दी, संस्थानों के लिए पोशाक की आपूर्ति करना तथा खुदरा ग्राहकों को भी इसकी बिक्री करना है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download