खरगे ने धर्मेंद्र प्रधान से कर्नाटक केंद्रीय विवि के लिए प्रस्तावों पर तेजी से काम करने का आग्रह किया

यह संपूर्ण कर्नाटक और पड़ोसी राज्यों के कई क्षेत्रों के छात्रों के लिए भी शिक्षा का केंद्र है

खरगे ने धर्मेंद्र प्रधान से कर्नाटक केंद्रीय विवि के लिए प्रस्तावों पर तेजी से काम करने का आग्रह किया

Photo: IndianNationalCongress FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय, कलबुर्गी से संबंधित प्रमुख प्रस्तावों को मंजूरी देने में तेजी लाने की मांग की, जो वर्तमान में केंद्र के समक्ष लंबित हैं।

Dakshin Bharat at Google News
मंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय न केवल कलबुर्गी और कल्याण कर्नाटक क्षेत्र के सात जिलों के छात्रों के लिए शिक्षा के केंद्र के रूप में कार्य करता है, बल्कि संपूर्ण कर्नाटक और पड़ोसी राज्यों के कई क्षेत्रों के छात्रों के लिए भी शिक्षा का केंद्र है।

खरगे, जो राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी हैं, ने कहा कि विश्वविद्यालय शैक्षिक असमानताओं को दूर करने और विकास के अवसरों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

पत्र में खरगे ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सांख्यिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, प्लांट और एनिमल साइंसेज, जेनेटिक्स और जीनोमिक्स, लाइब्रेरी और सूचना विज्ञान और बीए/एलएलबी कार्यक्रम सहित विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों की स्थापना की सिफारिश की है। मामला अभी विचाराधीन है।

उन्होंने कहा, 'प्रस्तावित विभागों को क्रियान्वित करने के लिए 55 शिक्षण पदों की मंजूरी आवश्यक है। यह प्रस्ताव भी प्रक्रिया के अंतिम चरण में है और मंजूरी का इंतजार कर रहा है।'

खरगे ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा वित्त पोषण एजेंसी के तहत लड़कों और लड़कियों के लिए छात्रावासों के निर्माण के साथ-साथ अन्य आवश्यक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। यह मामला भी विचाराधीन है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download