छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने लगाई आईईडी, धमाके से 5 पुलिसकर्मी घायल
यह घटना तर्रेम थाना क्षेत्र में हुई
By News Desk
On
Photo: Chhattisgarh Police FB Page
बीजापुर/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तर्रेम थाना क्षेत्र में उस समय हुई, जब सुरक्षाकर्मियों का एक दल चिन्गेलुर सीआरपीएफ शिविर से बारूदी सुरंग हटाने के लिए निकला था।आईईडी का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने के लिए किए गए बारूदी सुरंग हटाने के अभ्यास के दौरान, सुरक्षाकर्मियों ने प्रेशर आईईडी से जुड़ा एक तार देखा।
उन्होंने बताया कि जब वे तार से जुड़े बम की तलाशी ले रहे थे, तो उसमें धमाका हो गया, जिससे पांच कर्मचारी घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद घायल जवानों को बीजापुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।
About The Author
Latest News
इस बार जजपा के दुष्यंत चौटाला के साथ हो गया 'खेला', उचाना कलां से भारी अंतर से हारे
08 Oct 2024 18:03:06
Photo: dchautala FB Page