छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने लगाई आईईडी, धमाके से 5 पुलिसकर्मी घायल

यह घटना तर्रेम थाना क्षेत्र में हुई

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने लगाई आईईडी, धमाके से 5 पुलिसकर्मी घायल

Photo: Chhattisgarh Police FB Page

बीजापुर/दक्षिण भारत। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

Dakshin Bharat at Google News
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तर्रेम थाना क्षेत्र में उस समय हुई, जब सुरक्षाकर्मियों का एक दल चिन्गेलुर सीआरपीएफ शिविर से बारूदी सुरंग हटाने के लिए निकला था।

आईईडी का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने के लिए किए गए बारूदी सुरंग हटाने के अभ्यास के दौरान, सुरक्षाकर्मियों ने प्रेशर आईईडी से जुड़ा एक तार देखा।

उन्होंने बताया कि जब वे तार से जुड़े बम की तलाशी ले रहे थे, तो उसमें धमाका हो गया, जिससे पांच कर्मचारी घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद घायल जवानों को बीजापुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download