शिवमोग्गा के नेहरू जिला स्टेडियम में अग्निपथ भर्ती रैली 22 से
बाहर से आए सभी उम्मीदवारों के लिए आवास की व्यवस्था नागरिक प्रशासन द्वारा की जा रही है

Photo: Indianarmy.adgpi FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अग्निपथ भर्ती रैली शिवमोग्गा के नेहरू जिला स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय, मंगलूरु द्वारा मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, बेंगलूरु के तत्वावधान में कर्नाटक के विभिन्न जिलों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए पुरुष उम्मीदवारों के लिए 22-31 अगस्त तक भर्ती होगी।
ये जिले बागलकोट, विजयपुरा, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़, उडुपी, दावणगेरे, गडग, हावेरी, चिकमगलूरु और शिवमोग्गा हैं।22 अप्रैल से आयोजित कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की रैली सेना में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास), अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास) और अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए नामांकन के लिए आयोजित की जा रही है।
नागरिक प्रशासन रैली के सुचारु संचालन के लिए सक्रिय रूप से सभी जरूरी सहायता दे रहा है। बाहर से आए सभी उम्मीदवारों के लिए आवास की व्यवस्था नागरिक प्रशासन द्वारा की जा रही है।
चयनित उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र पहले ही उनकी पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजे जा चुके हैं। ये अपने यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करने पर ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
