बेंगलूरु: अग्निवीरों के छठे बैच की पासिंग आउट परेड हुई
परेड का निरीक्षण ब्रिगेडियर योगेश शर्मा ने किया
By News Desk
On
'ईमानदारी, वफादारी, बहादुरी’ को अपनाने का आह्वान किया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अग्निवीरों का छठा बैच गुरुवार को गर्व और उत्साह के साथ भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट में शामिल हुआ। 276 अग्निवीरों की परेड के साथ 24 सप्ताह का गहन भर्ती प्रशिक्षण पूरा हो गया। अब इन सैनिकों को विशेष बल इकाइयों में भेजा जाएगा।
परेड का निरीक्षण पैराशूट रेजिमेंट प्रशिक्षण केंद्र के कमांडेंट ब्रिगेडियर योगेश शर्मा ने किया। उन्होंने अग्निवीरों को संबोधित किया और 'ईमानदारी, वफादारी, बहादुरी’ को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने अग्निवीरों की सराहना की और उनके माता-पिता को बधाई दी।परेड का नेतृत्व अग्निवीर सरत एस नायर ने किया। अग्निवीर ऋषभ कुमार शॉ को सर्वश्रेष्ठ रिक्रूट का गिल मेडल मिला। शारीरिक प्रशिक्षण में सर्वश्रेष्ठ रिक्रूट के लिए चीमा मेडल और एंड्यूरेंस में सर्वश्रेष्ठ के लिए रणजीत मेडल अग्निवीर शिववीर ने जीता।
फायरिंग और हथियार प्रशिक्षण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए घाडगे मेडल अग्निवीर राजकुमार एस ने जीता। अग्निवीर सरत एस नायर को ड्रिल में सर्वश्रेष्ठ अग्निवीर के लिए छेत्री मेडल से सम्मानित किया गया।
Tags: indian army agnipath scheme agniveer agniveer training parachute regiment army training indian armed forces indian defence defence news military parade special forces india army recruitment para regiment youth in army army drill soldier training army passing out parade new recruits army medals defence careers
About The Author
Related Posts
Latest News
11 Nov 2025 19:37:36
फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेजों से।


