कर्नाटक: ईश्वरप्पा के तीखे तेवर अपनाने के बाद क्या बोले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष?

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का फैसला पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने किया था। यह उनका फैसला नहीं था

कर्नाटक: ईश्वरप्पा के तीखे तेवर अपनाने के बाद क्या बोले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष?

Photo: BYVijayendra FB page

शिवमोगा/दक्षिण भारत। वरिष्ठ भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा के तीखे तेवर अपनाए जाने के बीच पार्टी के कर्नाटक अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने सोमवार को मुद्दा सुलझने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलने पर उम्मीदवारों का निराश होना स्वाभाविक है।

Dakshin Bharat at Google News
कर्नाटक में भाजपा के निर्माण और मजबूती में ईश्वरप्पा के योगदान को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का फैसला पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने किया था। यह उनका फैसला नहीं था।

बता दें कि ईश्वरप्पा ने घोषणा की है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में शिवमोग्गा सीट से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अपने बेटे केई कांतेश को हावेरी निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी टिकट से वंचित किए जाने के लिए विजयेंद्र और उनके पिता बीएस येडियुरप्पा को जिम्मेदार ठहराया है। पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को हावेरी से टिकट मिला है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download