केंद्र में भाजपा फिर सत्ता में आएगी, मोदी पुन: प्रधानमंत्री बनेंगे: विजयेंद्र

उन्होंने कहा कि मोदी ने 2047 तक इस देश को विकसित देशों की कतार में लाने का संकल्प लिया है

केंद्र में भाजपा फिर सत्ता में आएगी, मोदी पुन: प्रधानमंत्री बनेंगे: विजयेंद्र

उन्होंने भरोसा जताया कि वह सिद्दरामैया के सवाल का जवाब देंगे

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विजयेन्द्र येडियुप्पा ने विश्‍वास जताया कि भाजपा एक बार फिर केन्द्र में सत्ता हासिल करेगी और बेंगलूरु सेन्ट्रल निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की फिर से जीत तय है| यहां डबल रोड के पास मिशन रोड पर बेंगलूरु मध्य से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी पीसी मोहन के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए उन्होंने यह बात कही| उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा और केंद्र की सत्ता में आकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से कोई बुरी ताकतें नहीं रोक सकतीं|

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि मोदीजी ने 2047 तक इस देश को विकसित देशों की कतार में लाने का संकल्प लिया है| मोदी हमेशा कहते हैं कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को हम सभी को भी दोहराना है|

सांसद पीसी मोहन ने बताया कि उन्हें जनता ने चुना है और वह जनता के लिए और जनता के लिए काम कर रहे हैं| देश के विकास और इस हिस्से के विकास के लिए मोहन ने उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की| मोदी जी द्वारा अपनी सरकार के माध्यम से राज्य के लिए किए गए योगदान को देखते हुए लोग अगले लोकसभा चुनाव में राज्य की 28 में से 28 सीटों पर भाजपा-जेडीएस उम्मीदवारों को जिताएंगे| इसके जरिए उन्होंने भरोसा जताया कि वह सिद्दरामैया के सवाल का जवाब देंगे, ’मोदी का राज्य में क्या योगदान है?’

बेंगलूरु सेंट्रल लोकसभा उम्मीदवार पी.सी. मोहन ने कहा कि आज आये कार्यकर्ताओं का उत्साह देखें तो यह जीत जैसा है| मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भ्रष्ट्राचार मुक्त और विकास समर्थक प्रशासन दिया है| उन्होंने हमें याद दिलाया कि जब हम २०१४ में वोट मांगने गए थे, तो हम २जी के 10 साल और कांग्रेस-यूपीए सरकार के विभिन्न भ्रष्ट्राचार घोटालों की किताब लेकर गए थे|

विधायक एस. सुरेश कुमार ने कहा कि 40 दिन बाद पीसी मोहन का दोबारा सांसद बनना तय है| हमें रात को दिन और दिन को दिन बनाने का काम करना है| इस मौके पर विधायक एस. रघु, जिला अध्यक्ष सप्तगिरी गौड़ा, नेता भास्कर राव, निगम के पूर्व सदस्य और जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे|

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download