बेंगलूरु: वायुसेना परिवार कल्याण संघ (क्षेत्रीय) ने खेल महोत्सव का आयोजन किया

मुख्यालय प्रशिक्षण कमान और बेंगलूरु क्षेत्र की अन्य वायुसेना इकाइयों की टीमों के बीच रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया

बेंगलूरु: वायुसेना परिवार कल्याण संघ (क्षेत्रीय) ने खेल महोत्सव का आयोजन किया

खेल प्रतियोगिता के माध्यम से संगिनियों ने दृढ़ संकल्प, साहस और सशक्तीकरण की भावना प्रदर्शित की

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। वायुसेना परिवार कल्याण संघ (क्षेत्रीय) द्वारा 22 फरवरी से 6 मार्च तक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन समारोह शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के भाग के रूप में आयोजित किया गया।

Dakshin Bharat at Google News
इस अवसर पर, मुख्यालय प्रशिक्षण कमान और बेंगलूरु क्षेत्र की अन्य वायुसेना इकाइयों की टीमों के बीच रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया।

खेल प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मिशन- 'महिलाओं में निवेश करें: प्रगति में तेजी लाएं' के अनुसार किया गया था। खेल प्रतियोगिता के माध्यम से संगिनियों ने दृढ़ संकल्प, साहस और सशक्तीकरण की भावना प्रदर्शित की।

प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी, पद्म भूषण और अर्जुन पुरस्कार विजेता साइना नेहवाल बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शामिल हुईं। कार्यक्रम के दौरान उनकी उपस्थिति सभी संगिनियों के लिए प्रेरणा स्रोत थी।

उन्होंने अपने संबोधन में सामाजिक प्रगति में महिलाओं की भूमिका पर जोर दिया और महिलाओं से खेल तथा शारीरिक फिटनेस को अपनी दिनचर्या के हिस्से के रूप में शामिल करने का आग्रह किया।

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download