ईरान ने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर किए हवाई हमले, इस्लामाबाद भड़का
जैश अल-अदल के दो प्रमुख ठिकानों को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया गया

Photo: PixaBay
तेहरान/क्वेटा/दक्षिण भारत। पाकिस्तान की आतंकवादी हरकतों से उसका पड़ोसी देश ईरान भी तंग आ चुका है, जिसके बाद उसने हवाई हमले किए। इस संबंध में पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया ने कहा कि ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान में बलोचिस्तान के सीमावर्ती शहर पंजगुर में आतंकवादी समूह जैश अल-अदल के ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए, जिससे इस्लामाबाद में हड़कंप मच गया है।
वहीं, ईरान की समाचार एजेंसी तस्नीम ने कहा कि पाकिस्तान में जैश अल-धुल्म (जैश अल-अदल) आतंकवादी समूह के दो प्रमुख ठिकानों को मिसाइल और ड्रोन हमलों के संयोजन द्वारा विशेष रूप से लक्षित और सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया गया।जैश अल-अदल पहले भी पाकिस्तान से लगे सीमावर्ती क्षेत्र में ईरानी सुरक्षा बलों पर हमले कर चुका है। बलोचिस्तान में मंगलवार का हमला ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स द्वारा इराक और सीरिया में मिसाइलों से हमले के एक दिन बाद हुआ।
ईरान की कार्रवाई को पाकिस्तान ने उसके हवाई क्षेत्र का अकारण उल्लंघन बताया है। उसके विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर हमले में दो बच्चों की मौत हो गई और तीन लड़कियां घायल हो गईं।
उसने कहा कि पाकिस्तान की संप्रभुता का यह उल्लंघन पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। हालांकि बयान में हमलों के स्थान का उल्लेख नहीं किया गया है।
समाचार एजेंसी तस्नीम ने बताया कि इस ऑपरेशन का केंद्र बिंदु बलोचिस्तान में कोह-सब्ज़ (हरा पहाड़) के नाम से जाना जाने वाला क्षेत्र था।
स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि उन्हें भी इस तरह के हमले के बारे में जानकारी मिली थी, लेकिन उनके पास कोई और जानकारी नहीं थी। क्षेत्र से प्राप्त रिपोर्टों से पता चला है कि एक मिसाइल ने मस्जिद को निशाना बनाया, जिससे वह आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई और कुछ लोग घायल हो गए।
अपने बयान में, पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने इस घटना को 'अवैध कृत्य' बताया है।
About The Author
Related Posts
Latest News
