कांग्रेस ने इस राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवार घोषित किए
सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए सात नवंबर को मतदान होगा
By News Desk
On
ललसावता को आइजोल पश्चिम-3 विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है
नई दिल्ली/भाषा। कांग्रेस ने मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 39 उम्मीदवार घोषित किए, जिनमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ललसावता का नाम भी शामिल है।
पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, ललसावता को आइजोल पश्चिम-3 विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है।आइजोल पूर्व-1 से ललसंगलरा रातले, आइजोल पश्चिम-1 से आर ललबियाकथांगा और पलाक से आईपी जूनियर को उम्मीदवार बनाया गया है।
मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए सात नवंबर को मतदान होगा तथा तीन दिसंबर को मतगणना होगी।
मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म होगा। पूर्वोत्तर के इस राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है।
पिछले विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट ने 26 सीटें जीती थीं तो जोराम पीपुल्स मूवमेंट को आठ और कांग्रेस को पांच सीटें हासिल हुई थीं।
About The Author
Related Posts
Latest News
11 साल की उम्र में देखा था चैंपियन बनने का सपना, गुकेश ने ऐसे रचा इतिहास
13 Dec 2024 18:14:08
Photo: gukesh.official Instagram account