विधानसभा चुनाव: हो गया ऐलान, 5 राज्यों में इन तारीखों को होगा मतदान
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया

पांच राज्यों में 60 लाख से अधिक मतदाता 18 से 19 साल के आयु वर्ग के हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। यहां प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मप्र में 17 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
इसी तरह छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा। मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान प्रक्रिया होगी। तेलंगाना में मतदान की तारीख 30 नवंबर है। मतगणना 3 दिसंबर का होगी।मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने चुनावी राज्यों का दौरा किया और वहां राजनीतिक दलों और अन्य संबंधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श किया।
पांच राज्यों में 60 लाख से अधिक मतदाता 18 से 19 साल के आयु वर्ग के हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे।
पांचों राज्यों में कुल 1.77 लाख मतदान केंद्र होंगे। इनमें से 1.01 लाख केंद्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उक्त घोषणा के साथ ही इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है।
About The Author
Related Posts
Latest News
