विधानसभा चुनाव: हो गया ऐलान, 5 राज्यों में इन तारीखों को होगा मतदान

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया

विधानसभा चुनाव: हो गया ऐलान, 5 राज्यों में इन तारीखों को होगा मतदान

पांच राज्यों में 60 लाख से अधिक मतदाता 18 से 19 साल के आयु वर्ग के हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। यहां प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मप्र में 17 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 

Dakshin Bharat at Google News
इसी तरह छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा। मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान प्रक्रिया होगी। तेलंगाना में मतदान की तारीख 30 नवंबर है। मतगणना 3 दिसंबर का होगी।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने चुनावी राज्यों का दौरा किया और वहां राजनीतिक दलों और अन्य संबंधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श किया।

पांच राज्यों में 60 लाख से अधिक मतदाता 18 से 19 साल के आयु वर्ग के हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे।

पांचों राज्यों में कुल 1.77 लाख मतदान केंद्र होंगे। इनमें से 1.01 लाख केंद्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

उक्त घोषणा के साथ ही इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं