एसएसएस हुब्बली रेलवे स्टेशन पर डिजिटल स्मार्ट क्लॉक रूम लॉन्च किया गया

ये सेफक्लॉक्स क्लोकटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं

एसएसएस हुब्बली रेलवे स्टेशन पर डिजिटल स्मार्ट क्लॉक रूम लॉन्च किया गया

ये स्मार्ट लगेज लॉकर बहुत ही मामूली कीमत पर अधिक जगह और आसान उपयोगकर्ता अनुभव के साथ उपलब्ध हैं

हुब्बली/दक्षिण भारत। एसएसएस हुब्बली रेलवे स्टेशन पर डिजिटल सामान लॉकर सुविधा सेफक्लॉक शुरू की गई है। यह इस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 पर स्थित है।

Dakshin Bharat at Google News
डिजिटल सामान लॉकर उन्नत सुरक्षा के साथ स्मार्ट स्व-सेवा आईओटी आधारित लॉकर हैं, जिन्हें उपयोगकर्ताओं के मोबाइल उपकरणों पर ओटीपी प्रमाणीकरण का उपयोग करके संचालित किया जा सकता है।

ये स्मार्ट लगेज लॉकर बहुत ही मामूली कीमत पर अधिक जगह और आसान उपयोगकर्ता अनुभव के साथ उपलब्ध हैं। यात्री अपनी पसंद का लॉकर चुन सकते हैं, डिजिटल भुगतान कर सकते हैं और अपना सामान लॉकर में सुरक्षित रख सकते हैं।

ये सेफक्लॉक्स क्लोकटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

हुब्बली डिवीजन की वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक हरिता एस ने कहा कि डिजिटल क्लॉक रूम सुविधा अनुबंध न्यू इनोवेटिव नॉन-फेयर रेवेन्यू आइडियाज स्कीम (एनआईएनएफआरआईएस) के तहत प्रदान किया गया है। रेलवे के लिए गैर-किराया राजस्व उत्पन्न करने के अलावा, सुरक्षित लॉकर और डिजिटल भुगतान सुविधा के माध्यम से यात्रियों के लिए बेहतर क्लॉक-रूम सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download