कर्नाटक में सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन को 25 लाख का मुआवजा व नौकरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में इस प्रकार की ‘असामयिक मौत’ नहीं हो
By News Desk
On
सिद्दरामैया ने मुआवजे के तौर पर चेक दिए
बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए छह लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे के तौर पर सोमवार को 25 लाख रुपए का चेक दिया, साथ ही उनके परिजन को नौकरी देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में इस प्रकार की ‘असामयिक मौत’ नहीं हो।सिद्दरामैया के अनुसार, दीपक राव (दक्षिण कन्नड़ जिला) की तीन जनवरी, 2018 को हत्या कर दी गई थी वहीं अन्य घटनाओं में मसूद (दक्षिण कन्नड़ जिला) 19 जुलाई, 2022 को; मोहम्मद फाजिल (दक्षिण कन्नड़) 28 जुलाई, 2022 को; अब्दुल, जलील (दक्षिण कन्नड़) 24 दिसंबर, 2022 को; इदरीश पाशा (मांड्या) 31 मार्च, 2023 को और समीर (गदग) 17 जनवरी, 2022 को मारे गए थे।
इनमें से दीपक राव की हत्या तब हुई थी, जब साढ़े पांच वर्ष पहले सिद्दरामैया मुख्यमंत्री थे, वहीं पांच अन्य लोगों की मौत भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में हुई थी।