शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को राकांपा का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया
राकांपा के प्रमुख नेता अजित पवार की मौजूदगी में यह घोषणा की गई
By News Desk
On
पवार और पीए संगमा ने वर्ष 1999 में पार्टी की स्थापना की थी
नई दिल्ली/भाषा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया।
पवार ने पार्टी की 25वीं वर्षगांठ पर यह घोषणा की। पवार और पीए संगमा ने वर्ष 1999 में पार्टी की स्थापना की थी।राकांपा के प्रमुख नेता अजित पवार की मौजूदगी में यह घोषणा की गई।
शरद पवार ने पिछले महीने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसका पार्टी के सदस्यों के साथ-साथ अन्य राजनीतिक नेताओं ने जोरदार विरोध किया था। पवार की पेशकश पर विचार-विमर्श के लिए गठित राकांपा की समिति ने पांच मई को उनके इस्तीफे को खारिज कर दिया था और उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया था।
About The Author
Related Posts
Latest News
हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद उमर अब्दुल्लाह ने दी यह सलाह
09 Oct 2024 12:22:24
Photo: JKNationalConference FB Page