कर्नाटक में शाह का कांग्रेस पर वार: रिवर्स गियर वाली सरकार न युवाओं का भला कर सकती है, न किसानों का

अमित शाह ने कर्नाटक के धारवाड़ में जनसभा को संबोधित किया

कर्नाटक में शाह का कांग्रेस पर वार: रिवर्स गियर वाली सरकार न युवाओं का भला कर सकती है, न किसानों का

शाह ने कहा कि कांग्रेस महादयी मुद्दा नहीं सुलझा पाई

धारवाड़/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के धारवाड़ में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक के चुनाव कर्नाटक का भविष्य तय करेंगे। ये चुनाव कर्नाटक के आदिवासी समुदायों, कर्नाटक के किसानों और राज्य में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का भविष्य तय करेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
शाह ने कहा कि एक ओर राहुल बाबा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी है और दूसरी ओर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी है। यह चुनाव यह तय करने का है कि अगले पांच साल तक मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार कर्नाटक को आगे ले जाएगी या कांग्रेस की सरकार कर्नाटक को पीछे ले जाएगी।

शाह ने कहा कि रिवर्स गियर वाली (कांग्रेस) सरकार न युवाओं का भला कर सकती है, न किसानों का भला कर सकती है और न ही दलितों का भला कर सकती है। कांग्रेस ने हमेशा किसानों का अपमान किया, अत्याचार किया। आज मैं नवलगुंद में आया हूं और यह वही धरती है जहां कांग्रेस पार्टी ने किसानों पर लाठियां चलाई थीं, गोलियां चलाई थीं और किसानों को भून दिया था।

शाह ने कहा कि कांग्रेस की तीनों जगह सरकारें थी, केंद्र में थी, कर्नाटक में थी और गोवा में भी थी, लेकिन वह महादयी मुद्दा नहीं सुलझा पाई। मोदी ने महादयी का मुद्दा सुलझा कर उत्तरी कर्नाटक में किसानों के जीवन में खुशी और आनंद लाने का काम किया है।

शाह ने कहा कि कांग्रेस के विपरीत, भाजपा ने किसानों के कल्याण के लिए हर कदम उठाया है। उचित और लाभकारी मूल्य और न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने से लेकर सिंचाई और संबंधित कृषि जरूरतों के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण तक, भाजपा ने किसानों के लाभ के लिए बहुत काम किया है।

शाह ने कहा कि हमारे कर्नाटक के किसान रागी बोते हैं। कांग्रेस ने 70 सालों में रागी को एमएसपी पर नहीं खरीदा था। येडियुरप्पा और बोम्मई ने रागी को एमएसपी पर खरीदा और किसानों को समृद्ध बनाया।

शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, प्रधानमंत्री मोदी की तुलना काले सांप से करते हैं। कभी ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। सोनिया गांधी कहती हैं मौत का सौदागर, प्रियंका गांधी कहती हैं नीच जाति के लोग। कांग्रेस वालो! आपकी मति मारी गई है। मोदी को आप जितनी गाली देंगे, कमल उतना खिलेगा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download