पाकिस्तानः आतंकवादियों ने आईईडी धमाका कर डीएसपी समेत 4 पुलिसकर्मियों को उड़ाया
धमाका उस समय हुआ, जब पुलिसकर्मी सदर पुलिस थाने जा रहे थे
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है
पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के लक्की मरवत इलाके में आईईडी धमाके में एक डीएसपी समेत चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। खैबर पख्तूनख्वा पुलिस ने कहा कि गुरुवार को लक्की मरवत के पीरवाला रोड पर आईईडी धमाके में एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और तीन कांस्टेबल मारे गए।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, धमाका उस समय हुआ, जब पुलिसकर्मी सदर पुलिस थाने जा रहे थे। वहां आतंकी हमले की सूचना मिलने पर डीएसपी भारी जत्थे के साथ थाने के लिए रवाना हो गए थे।
रास्ते में पीरवाला मोड़ के पास एक आईईडी धमाका हुआ, जिसमें डीएसपी और तीन कांस्टेबलों की मौत हो गई।
लक्की मरवत के पुलिस प्रवक्ता शाहिद हमीद ने बताया कि सदर थाने में आज तड़के आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी। नतीजतन, पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। आतंकवादी उन्नत और भारी हथियारों से लैस थे। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List