गडकरी को धमकी भरे कॉल की गहन जांच करेंगे: बोम्मई
जयेश पुजारी ने कथित तौर पर यह भी दावा किया था कि वह दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य है

बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा, फोन हिंडालगा जेल से किया गया
हुब्बली/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार बेलगावी की हिंडालगा जेल से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी भरे फोन कॉल मामले की गहन जांच करेगी।
कॉलर ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी के नागपुर कार्यालय में धमकी भरा फोन किया और 100 करोड़ रुपए की मांग की थी।पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि कथित फोन करने वाला जयेश पुजारी हिंडालगा जेल का कैदी है और उसे अदालत ने हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई थी।
पुलिस के मुताबिक, जयेश पुजारी ने कथित तौर पर यह भी दावा किया था कि वह दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य है।
बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा, फोन हिंडालगा जेल से किया गया था। हम पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं। हमने मामले को कई गंभीरता से लिया है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कॉल करने वाले व्यक्ति की पृष्ठभूमि की जांच होगी।
जयेश पुजारी, जिसे एक हत्या के मामले में अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी, 2016 में जेल से भाग गया था, लेकिन बाद में कर्नाटक पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
About The Author
Related Posts
Latest News
