पाक: पेशावर में थाने पर देर रात आतंकी हमला, वरिष्ठ अधिकारी समेत 3 पुलिसकर्मियों की मौत
बधाबीर इलाके में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस उपाधीक्षक और दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई
बंदूकधारी अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर कबाइली जिले से आए थे
पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में आतंकवादियों ने फिर कहर बरपाया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि पेशावर के बाहरी इलाके में पुलिस स्टेशन पर देर रात हमला करने वाले आतंकवादियों का पीछा करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।
पेशावर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक काशिफ अब्बासी ने बताया कि बधाबीर इलाके में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस उपाधीक्षक और दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।अब्बासी ने संवाददाताओं को बताया कि आतंकवादियों ने करीब आधी रात को सरबंद पुलिस थाने पर हमला किया। सरबंद खैबर आदिवासी जिले के बारा इलाके के पास स्थित है।
इसे विभिन्न दिशाओं से घेरा गया और (आतंकवादियों) ने कई हथियारों का इस्तेमाल किया। उन्होंने हथगोले फेंके और स्नाइपर शॉट्स तथा स्वचालित बंदूकों से हमला बोला।
अब्बासी ने कहा कि पुलिस अधिकारी ने भाग रहे आतंकवादियों का पीछा किया और उन्हें घेरने की कोशिश की, लेकिन जवाबी गोलीबारी में वह और दो अन्य पुलिसकर्मी मारे गए। इसके बाद बंदूकधारी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस ने कहा कि हमले के बाद सरबंद और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया गया। शनिवार सुबह इसे फिर से शुरू किया गया। ये पंक्तियां लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
अब्बासी ने कहा कि बंदूकधारी अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर कबाइली जिले से आए थे।