भारत पांचवीं बार बना अंडर 19 विश्व चैंपियन
इंग्लैंड को शनिवार को चार विकेट से हराकर
राज बावा ने पांच और रवि कुमार ने चार विकेट लिए
नार्थ साउंड/दक्षिण्ा भारत/ तेज गेंदबाजों राज बावा (31 रन पर पांच विकेट) और रवि कुमार (34 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी तथा निशांत सिंधु (नाबाद 50) के संयमित अर्धशतक से भारत ने इंग्लैंड को शनिवार को चार विकेट से हराकर पांचवी बार आईसीसी अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीत लिया।
भारत ने फ़ाइनल में इंग्लैंड को 44.5 ओवर में 189 रन पर निपटा दिया और कुछ नाजुक पलों से गुजरते हुए 47.4 ओवर में छह विकेट पर 196 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। निशांत ने 48वें ओवर की पहली गेंद चौका और अगली गेंद पर सिंगल लेकर इस टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया जबकि दिनेश बाना ने फिर लगातार दो छक्के मारकर मैच समाप्त कर दिया। भारत में इससे पहले वर्ष 2000,2008,2012 और 2018 में यह खिताब जीता था जबकि इस हार से इंग्लैंड का 24 साल बाद विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा नहीं हो पाया। इंग्लैंड ने एकमात्र बार 1998 में यह खिताब जीता था।क्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपना पहला विकेट दूसरी गेंद पर ही गंवा दिया। अंगकृष रघुवंशी खाता खोले बिना आउट हो गए। हरनूर सिंह 21 रन बनाकर टीम के 49 के स्कोर पर आउट हुए। शेख रशीद 50 रन बनाकर 95 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। कप्तान यश धुल 17 रन बनाकर 97 के स्कोर पर आउट हुए।
निशांत और राज बावा ने पांचवें विकेट के लिए 67 रन जोड़कर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। राज बावा 54 गेंदों पर 35 रन बनाकर टीम के 164 के स्कोर पर आउट हुए। कौशल ताम्बे नौ गेंदों में एक रन बनाकर 176 के स्कोर पर आउट हुए। लेकिन निशांत सिंधु ने संयम से खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।
दिनेश बाना ने पांच गेंदों में नाबाद 13 रन बनाकर भारत को पांचवीं बार विश्व चैंपियन बना दिया। निशांत 54 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे। राज बावा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।