भारत ने ओमान को 11-0 से हराकर धमाकेदार शुरुआत की
भारत ने ओमान को 11-0 से हराकर धमाकेदार शुरुआत की
मस्कट/भाषायुवा स्ट्राइकर दिलप्रीत सिंह की हैट्रिक की मदद से मौजूदा चैंपियन भारत ने मेजबान ओमान को ११-० से करारी शिकस्त देकर एशियाई चैंपियन्स् ट्राफी हाकी टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। ओमान ने पहले क्वार्टर में भारत को गोल नहीं करने दिया। भारतीय टीम ने १७वें मिनट में ललित उपाध्याय के गोल से खाता खोला। गुरुवार को खेले गए मैच में दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने कुल चार गोल किए। उपाध्याय के अलावा हरमनप्रीत सिंह ने २२वें मिनट, नीलकांत शर्मा ने २३वें मिनट और मनदीप सिंह ने ३०वें मिनट में गोल दागे। पहले क्वार्टर में भारतीय खेमे में सेंध लगाने की असफल प्रयास करने वाला ओमान दूसरे क्वार्टर में पूरी तरह से दबाब में दिखा और फिर इससे आखिर तक नहीं उबर पाया। दिलप्रीत ने तीन गोल (४१वें, ५५वें और ५७वें मिनट) किए और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। उनके अलावा गुरजंत सिंह (३७वें मिनट), आकाशदीप सिंह (२७वें मिनट), वरूण कुमार (४९वें मिनट) और चिंगलेनसना सिंह (५३वें मिनट) ने भी भारत की तरफ से गोल दागे। सीनियर राष्ट्रीय टीम की तरफ से पहली बार मैन आफ द मैच बनने वाले दिलप्रीत ने इसका श्रेय अपने साथियों को दिया जिन्होंने मौके बनाए। दिलप्रीत ने कहा, यह एक के प्रयास से संभव नहीं था। मेरे साथियों ने मौके बनाए जिससे मैं गोल कर पाया। भारतीय कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि टीम का लक्ष्य ब़डी जीत दर्ज करना था। उन्होंने कहा, हम इस तरह से शुरुआत करके खुश हैं लेकिन आगे चुनौती क़डी होगी। हमने पहले क्वार्टर में जिस तरह का खेल दिखाया उससे मैं खुश नहीं हूं। भारत अगला मैच रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगा।