आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : लारा से आगे निकले विराट

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : लारा से आगे निकले विराट

दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच से १२ अंक जुटाकर टेस्ट बल्लेबाजों की सर्वकालिक खिला़डी रैंकिंग में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को पीछे छो़ड दिया है। साल २०१७ के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गए विराट ने तीसरे और आखिरी टेस्ट की शुरुआत ९०० अंक से की थी। उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच की पहली एवं दूसरी पारी में क्रमश: ५४ और ४१ रन बनाए और १२ अंक हासिल किए जिससे उनके अब ९१२ अंक हैं और वह सर्वकालिक सूची में २६वें स्थान पर काबिज हैं। इस सूची में डॉन ब्रैडमैन ९६१ अंकों के साथ शीर्ष पर हैं।विराट इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है। वह भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने शतक लगाया था। विराट ने इसके साथ ही ३१वें से २६वें स्थान पर छलांग लगाई है। उन्होंने लारा (९११), केविन पीटरसन (९०९), हाशिम अमला (९००), शिवनारायण चंद्रपॉल (९०१) और माइकल क्लार्क (९००) को पीछे छो़डा दिया है। भारतीय कप्तान अब हमवतन और आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम सुनील गावस्कर के करीब पहुंच गए हैं जिनके १९७९ में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल टेस्ट के बाद ९१६ अंक हुए थे। मौजूदा समय में नंबर एक स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ९४७ अंक से सर्वकालिक लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। जोहानसबर्ग टेस्ट से रैंकिंग में सुधार करने वाले अन्य बल्लेबाजों में अमला, डीन एल्गर और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी ताजा ट्वंटी-२० विश्व रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर बरकरार हैं जबकि पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम शीर्ष पर पहुुंच गए हैं। गेंदबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के आफ स्पिनर मिशेल सेंटनर ने नंबर एक स्थान हासिल किया है। बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई तीन मैचों की ट्वंटी-२० सीरीज में सर्वाधिक १०९ रन बनाए थे जिसकी बदौलत अब वह ११ स्थानों की छलांग लगाकर बल्लेबाजों की सूची में पहली बार शीर्ष पर पहुंचे हैं। बाबर मिस्बाह उल ह़क के बाद दूसरे ऐसे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं जिन्होंने ट्वंटी-२० रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। मिस्बाह ने २००९ में नंबर एक स्थान हासिल किया था। न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो सीरीज शुरु होने से पहले नंबर एक स्थान पर थे लेकिन दो मैचों में ५० रन ही बनाने के बाद अब वह चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। गेंदबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर ने हमवतन ईश सोढी को लु़ढकाकर नंबर एक स्थान हासिल किया है। सेंटनर ने सीरीज में चार विकेट हासिल किए थे। सेंटनर डेनियल विटोरी, शेन बोंड और सोढी के बाद न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज हैं जो ट्वंटी-२० रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचे हैं। भारतीय यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की सूची में ७०२ रेटिंग अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download