विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने शमी
On
विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने शमी
साउथम्पटन/भाषा। अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप के मैच में हैट्रिक लगाकर भारत को 11 रन से जीत दिलाने वाले मोहम्मद शमी क्रिकेट के महासमर में यह कारनामा करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के नौवें गेंदबाज बन गए।
शमी ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी (52), चौथी पर आफताब आलम (0) और पांचवीं पर मुजीब उर रहमान (0) को आउट किया।शमी विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के नौवें और चेतन शर्मा के बाद भारत के दूसरे गेंदबाज बने। विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले गेंदबाजों की सूची इस प्रकार है:
चेतन शर्मा (1987)
सकलेन मुश्ताक (1999)
चमिंडा वास (2003)
ब्रेट ली (2003)
लसिथ मलिंगा (2007)
केमार रोच (2011)
लसिथ मलिंगा (2011)
स्टीव फिन (2015)
जेपी डुमिनी (2015)
मोहम्मद शमी (2019)
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
आईटीआई लि. भारतनेट के तीन पैकेजों के लिए एल1 के तौर पर उभरी
10 Nov 2024 18:45:52
हाल में 1,00,000 सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम की आपूर्ति और इंस्टॉलेशन ऑर्डर मिला था