कोलाकाता में होगा भोजपुरी सिने अवार्ड

कोलाकाता में होगा भोजपुरी सिने अवार्ड

कोलकाता। भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार रवि किशन का कहना है कि कोलकाता में भोजपुरी सिने अवार्ड का कार्यक्रम किये जाने से दर्शकों का रुझान भोजपुरी ि़फल्म की तरफ ब़ढेगा। पांच मई को कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में भोजपुरी सिने अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है। रवि किशन ने बताया कि भोजपुरी के शो कोलकाता में होते रहते हैं लेकिन पहली बार नेताजी इनडोर स्टेडियम के विशाल मंच पर अवार्ड के बीच कलाकारों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। रवि किशन ने कहा कि कोलकाता की माटी कला की माटी है और यहां लाखों की तादाद में भोजपुरिया समाज के लोग रहते हैं जो यहां रहकर भी अपनी जमीन से जु़डे हैं्। उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोलकाता में इस तरह के भव्य कार्यक्रम से दर्शकों का रुझान भोजपुरी ि़फल्म की तरफ ब़ढेगा। वहीं भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री काजल राघवानी ने कहा कि आमतौर पर वह किसी भी अवार्ड समारोह में कम ही भाग लेती हैं पर वह यहां ना सिर्फ भाग लेंगी बल्कि परफॉर्म भी करेंगी। समारोह के आयोजकों ने बताया कि यह पहला मौका होगा जब किसी अवार्ड समारोह में पूरी भोजपुरी जगत एक मंच पर होगी। आयोजक विकास सिंह बिरप्पन ने बताया कि मनोज तिवारी, निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव समेत १५० कलाकार और तकनीशियन पांच मई को कोलकाता सिने अवार्ड नाइट में शिरकत करेंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?