अब भी सतर्कता जरूरी

अब भी सतर्कता जरूरी

भले ही इराक ने पूरी दुनिया को अपनी आतंकी गतिविधियों से दहशत में डालने वाले कुख्यात आईएसआईएस का अपनी जमीन से पूरी तरह खात्मा कर दिए जाने का ऐलान कर दिया है लेकिन इसके बावजूद दुनिया को और खासकर इराक के प़डोसी देशों को इत्मीनान से नहीं बैठ जाना चाहिए्। दरअसल, आईएस के लिए काम करने वाले आतंकी गुर्गे कई देशों में पाए और पक़डे गए हैं, इसलिए यह जरूरी है कि उनके फिर से इकट्ठा या संगठित होने की संभावनाओं को समूल खत्म करने के लिए प्रयासों को ठंडा न प़डने दिया जाए्। यह कई बार देखा जा चुका है कि जब कोई आतंकी गिरोह चौतरफा दबाव के कारण बिखरता है तो उससे जु़डे दहशतगर्द दूसरे गिरोहों से जु़डकर अपनी घिनौनी आपराधिक हरकतों को अंजाम देने लगते हैं या फिर मौके की तलाश में कुछ अरसे शांत बैठने के बाद दोबारा खुद को संगठित कर लेते हैं्। कई आतंकी गुर्गे एक गिरोह खत्म होने पर नए नाम से नया गिरोह शुरू कर देते हैं्। यही ब्रिटेन की भी राय है और उसने सभी देशों से इसके बाबत पूरा एहतियात बरतने को कहा है। अलबत्ता, इराक में आईएस की कमर तो़ड दिए जाने के बाद फिलहाल इराक चैन की सांस ले सकता है लेकिन उसे भी आतंक के झुलसा देने वाले अनुभवों के मद्देनजर सतर्कता तो बरतनी ही होगी ताकि यह देश दोबारा आतंक के जंगली जाल में दोबारा न फंस जाए्। यों, इराकी प्रधानमंत्री ने खुद ही आईएस के खात्मे की घोषणा करते हुए कहा कि उसके खिलाफ तीन वर्षों से जारी जंग इराक की जीत के साथ खत्म हुए जो ऐतिहासिक तथ्य है। प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इराक और सीरिया की सीमा पर सुरक्षा बलों का पूर्ण नियंत्रण हो चुका है। हमारे दुश्मन हमारी सभ्यता को खत्म करना चाहते थे इसलिए हमने अपनी एकजुटता और प्रतिबद्धता के जरिए दुश्मन पर जीत हासिल की है। गौरतलब है कि आईएस ने वर्ष २०१४ में बगदाद के उत्तर और पश्चिम में अधिकांश इलाकों पर कब्जा कर लिया था। इराक से पूर्व ईरान ने पिछले ही महीने आईएस के सफाये का ऐलान कर दिया था। अब बहुत ही छोटे इलाके में इसका कब्जा बना हुआ है। वैसे आम इराकियों को भी इस बात का यकीन है कि इस वर्ष ११ जून को ही आईएस का सरगना आतंकी बगदादी मारा जा चुका था।

Google News
Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

मोदी का प्रहार- मेहनत कर जो सं​पत्ति बनाई, कांग्रेस सरकार बनने के बाद आपसे लूट लेगी मोदी का प्रहार- मेहनत कर जो सं​पत्ति बनाई, कांग्रेस सरकार बनने के बाद आपसे लूट लेगी
मोदी ने कांग्रेस के लिए कहा, 'ये लोग समाज को आपस में लड़वाने के लिए नए-नए पैंतरे लेकर आते हैं'...
जनसभा को संबोधित करते समय अचानक बेहोश हुए नितिन गडकरी
'विरासत पर टैक्स': शाह बोले- लोग सैम पित्रोदा के बयान को गंभीरता से लें
इंडि गठबंधन पर बोले नड्डा- जो जिंदगीभर खिलाफ लड़े, आज भ्रष्टाचार करने के लिए साथ हो गए
कम्युनिस्टों और कांग्रेस पर शाह का हमला, बोले- दोनों ही अस्तित्व खोते जा रहे हैं
मुझे जाति में नहीं, बल्कि 'न्याय' में दिलचस्पी है: राहुल गांधी
पित्रोदा के बयान पर मचा घमासान, मोदी बोले- कांग्रेस नहीं चाहती कि भार​तीय अपनी संपत्ति बच्चों को दें