टीटीके प्रेस्टीज ने अल्ट्रा फ्रेश के साथ निवेश और व्यापार सहयोग डील का ऐलान किया

टीटीके प्रेस्टीज ने अल्ट्रा फ्रेश के साथ निवेश और व्यापार सहयोग डील का ऐलान किया

टीटीके प्रेस्टीज ने अल्ट्राफ्रेश की इक्विटी में 40 प्रतिशत से अधिक की रणनीतिक हिस्सेदारी हासिल कर ली है


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत की अग्रणी किचन अप्लायंसेज कंपनी टीटीके प्रेस्टीज ने अल्ट्राफ्रेश के साथ रणनीतिक निवेश और व्यापार सहयोग सौदे पर प्रगति की घोषणा की, जो एक एंड-टू-एंड मॉड्यूलर किचन समाधान प्रदाता है।

Dakshin Bharat at Google News
टीटीके प्रेस्टीज ने अल्ट्राफ्रेश की इक्विटी में 40 प्रतिशत से अधिक की रणनीतिक हिस्सेदारी हासिल कर ली है ताकि दोनों कंपनियों के बीच व्यापारिक सहयोग स्थापित किया जा सके। यह पहल टीटीके प्रेस्टीज के कुल रसोई समाधान ब्रांड बनने के समग्र लक्ष्य के साथ जुड़ी हुई है।

बेंगलूरु में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, कंपनी ने खुलासा किया कि कुकर, कुकवेयर, गैस स्टोव और उपकरणों जैसे कई श्रेणियों में अभिनव उत्पादों के माध्यम से व्यापार दो अंकों की वृद्धि हासिल करने के रास्ते पर है।

किचन अप्लायंसेज क्षेत्र में अग्रणी के रूप में, 9500 करोड़ रुपए के मॉड्यूलर किचन उद्योग में प्रवेश करना ब्रांड के रूप में टीटीके प्रेस्टीज के लिए स्वाभाविक विस्तार है। यह महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि यह टीटीके प्रेस्टीज को एक अद्वितीय खिलाड़ी बनाता है जो एक ही छत के नीचे रसोई के उपकरण और मॉड्यूलर रसोई पेश करने के लिए सुसज्जित है। अनुमान है कि 2021-2026 के दौरान भारतीय मॉड्यूलर किचन बाजार 20 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ेगा और अगले 5 वर्षों में 23,000 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा।

टीटीके प्रेस्टीज के चेयरमैन टीटी जगन्नाथन ने कहा, एक व्यवसाय के रूप में, हमें टीटीके प्रेस्टीज के ठोस ऑल-राउंड प्रदर्शन पर गर्व है। हम किचन स्पेस में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसका मतलब है कि हम हमेशा परिधि से बाहर सोचते हैं।

टीटीके प्रेस्टीज के प्रबंध निदेशक चंद्रू कालरो ने कहा, 'ऐसा कहा जाता है कि जब दो शक्तिशाली और संचालित ब्रांड एक साथ आते हैं, तो वे एक जबरदस्त ताकत बनाते हैं। ठीक यही हमने इस साझेदारी के साथ किया है। यह पहल पूरे किचन स्पेस के मालिक होने की हमारी दीर्घकालिक दृष्टि को दर्शाती है।'

अल्ट्राफ्रेश मॉड्यूलर सॉल्यूशंस लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव त्रिगुणायत ने कहा, 'हम टीटीके प्रेस्टीज जैसे प्रतिष्ठित संगठन के साथ हाथ मिलाते हुए बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। अल्ट्राफ्रेश शुरू से ही भारत में नंबर 1 मॉड्यूलर किचन ब्रांड बनने की महत्वाकांक्षी दृष्टि के साथ बाजार में आया है, और इस महत्वाकांक्षा को टीटीके प्रेस्टीज से बेहतर साथी नहीं मिल सकता था। हम ऊर्जा और उत्साह से भरे हुए हैं, और आशा करते हैं कि दोनों संगठन साझेदारी से सबसे अधिक महत्व प्राप्त करेंगे।'

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download