चेन्नई/दक्षिण भारततमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) के अध्यक्ष तिरुनावुक्कारसार ने गुरवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा देश भर के गन्ना किसानों के लिए जो न्यूनतम समर्थित मूल्य(एमएसपी) निर्धारित किया गया है वह किसानों के लिए समुचित नहीं है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार को गन्ना किसानों को प्रति क्विंटल कम से कम ३,५०० रुपए का एमएसपी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव से पहले यह वादा किया था कि यदि वह सत्ता में आती है तो एमएस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करेगी। उन्होंने कहा कि एमएस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार किसानों को उनके उत्पाद के लागत पर ५० प्रतिशत एमएसपी दिया जाना चाहिए था लेकिन केन्द्र सरकार ने ऐसा नहीं किया है। केन्द्र सरकार ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए एमएसपी में मामूली बढोत्तरी की है।