पखवाड़े भर में व्यापारियों को मिलेगा इनपुट क्रेडिट : अनंत कुमार

पखवाड़े भर में व्यापारियों को मिलेगा इनपुट क्रेडिट : अनंत कुमार

बेंगलूरु। केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने शनिवार को कहा कि जीएसटी के तहत व्यापारियों से लिए गए इनपुट क्रेडिट को पखवा़डे भर में उनके खातों में जमा करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनपुट क्रेडिट के जमा होने से बाजार में नकदी उपब्धता ब़ढेगी।अनंत कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, अब तक वसूले गए इनपुट क्रेडिट की गणना १० व १८ अक्टूबर को होगी। पखवा़डे के बाद राशि व्यापारियों के खाते में डाल दी जाएगी। इससे देश में नकदी उपलब्धता ब़ढेगी। अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वित्त मंत्री और जीएसटी परिषद ने कल जो भी निर्णय किये हैं उनसे देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को काफी राहत मिलेगी। उनहोंने कहा कि एकमुश्त कर देने की कंपोजिशन योजना को अब सालाना एक करो़ड रुपये तक का कारोबार करने वाले कारोबारी अपना सकते हैं। पहले यह सीमा ७५ लाख रुपए तक थी। उन्होंने कहा कि परिषद ने इसके साथ ही डेढ करो़ड रुपए सालाना कारोबार करने वाले व्यापारियों और उद्यमियों के लिये जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा भी हर महीने के बजाय प्रत्येक तिमाही में एक बार कर दी है। निर्यातकों को भी कई सुविधाएं दी गईं हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download