किसानों को नकली बीज बेचने वालों पर सख्ती बरतें : सिद्दरामैया

किसानों को नकली बीज बेचने वालों पर सख्ती बरतें : सिद्दरामैया

बेंगलूरु। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने सोमवार को कृषि विभाग के अधिकारियों को नकली या खराब गुणवत्ता के बीज बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे विक्रेताओं के कारण किसानों का जीवन संकटग्रस्त होता जा रहा है। कर्नाटक बीज निगम द्वारा स्थापित बीज भवन एवं पुष्प स्टूडियो का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि भारतीय किसान पारंपरिक रूप से बुवाई के बीज खुद तैयार करते रहे हैं लेकिन इस क्षेत्र में हालिया समय के दौरान कई ब़डी कंपनियां आई हैं जो अनैतिक पद्धतियां अपना रही हैं और खराब गुणवत्ता वाले बीजों की आपूर्ति कर रहे हैं जिससेे किसानों को नुकसान झेलना प़ड रहा है। कार्यक्रम में मौजूद राज्य के कृषि मंत्री कृष्ण बैरेगौ़डा को उन्होंने कहा कि कंपनियों के इस अनैतिक व्यापार पर किसी भी कीमत पर रोक लगनी चाहिए। साथ ही कृषि विभाग को चाहिए कि वह किसानों को खुद बीज उत्पादित करने और उन्हें बाजार में उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित करे। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने साढे चार वर्ष के शासन के दौरान राज्य के किसानों को जैविक और रासायनिक उर्वरक उपलब्ध कराने के अलावा गुणवत्ता वाले बीज की पर्याप्त मात्रा आपूर्ति सुनिश्चित की है। उन्होंने किसानों को पर्याप्त बीज और उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदम हेतु कृष्ण बैरेगौ़डा की सराहना की। मुख्यमंत्री ने चिंता और खेद व्यक्त करते हुए कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवा कृषि से दूर जा रहे हैं क्योंकि यह पेशा लगातार होते नुकसान के कारण कम आकर्षक होता जा रहा है। इसलिए विभाग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कृषि लाभदायक हो ताकि युवाओं को वापस इस ओर मो़डा जा सकें, जो शहरी क्षेत्रों में नौकरियों की तलाश में जाने गए हैं। कृष्ण बैरेगौ़डा ने कहा कि सरकार ने सीड्स निगम और सीएसआईआर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज के साथ गुणवत्ता और पर्यावरण के अनुकूल बीज बनाने के लिए एक समझौता किया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download